जयपुर।डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान, जयपुर के तत्वावधान में संस्था प्रांगण में महान समाज सुधारक गरीब साहेब जी के परिनिर्वाण दिवस पर श्रृद्धांजलि सभा एवं व्याख्यान माला का आयोजन किया गया । इनका जन्म 09 मार्च 1913 को जयपुर ग्रामीण में भोजपुरा कलां में हुआ । इन्होने समाज के एक बड़े वर्ग को बंधुआ मजदूरी से मुक्ति दिलाई, बाल विवाह एवं मृत्यु भोज जैसी अन्य कुरूतियों को दूर करने में अहम् भूमिका निभाई ।
इस अवसर पर महान समाज सुधारक गरीब साहेब जी के जीवन-दर्शन पर एक निर्माणाधीन फिल्म “संत गरीबा की कहानी” के पोस्टर का विमोचन सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा, आईपीएस, पुलिस महानिदेशक ने किया । व्याख्यान माला में राम किशोर राय, सोसायटी के महासचिव जी.एल. वर्मा, आर.एम. रोजड़े, शिव शंकर छत्रपति, डॉ. शशि इन्दुलिया, मनीष देवेंदा, हरिनारायण बामनिया, गुरु प्रसाद लेखरा आदि ने जीवन प्रसंग पर अपने विचार रखें ।
कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारी डॉ. मेनका भूपेश, मीनू वर्मा, उर्मिला वर्मा, प्रशांत मेहरड़ा, महेश धावनिया, दिनेश पंवार, एच.आर.परमार, राम किशन मेहरा, विश्राम बलाई, गिरधारी वर्मा, पूर्णानंद मेहरड़ा एवं सैकड़ों अन्य व्यक्तियों ने भाग लिया ।