संकल्प पे बैक टू सोसाइटी का विवेचन संबंध

0
- Advertisement -

चौमूं। संकल्प पे बैक टू सोसायटी का प्रांतीय महाअधिवेशन आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश के कोने-कोने से लोग पधारे। कार्यक्रम संयोजक जेपी मीणा गुवारडी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाक विभाग के सुप्रिडेंट मोहन बागड़ी ने की। तथा अध्यक्षता व्यवसायी बनवारी मीणा ने की । इस मौके पर संकल्प सोसायटी के अध्यक्ष पुलिस अधिकारी मांगीलाल मीणा ने चौमू में पुस्तकालय खोलने पर 21000 की सहायता सोसायटी द्वारा दिए जाने की घोषणा की ।

साथ ही बिचपड़ी नागल में पिछले दिनों बंशीधर की मृत्यु होने पर उनके बच्चों की पढ़ाई का खर्चा सोसायटी द्वारा उठाने की घोषणा की गई । साथ ही इस मौके पर कार्यक्रम मैं सोसाइटी के आय व्यय का लेखा जोखा रखा गया। इस मौके पर रामनिवास , नंदाराम,मनोज ,राजेश,अशोक , रामावतार , मांगीलाल , Dr श्याम सुन्दर , देवेंद्र ,कैलाश , मोहन ,राजेंद्र ,महेश , रणजीत ,पायलेट कमलेश ,मंगल,शंकर, नरेंद्र , प्रभु , नीरज ,सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here