गंगापुर सिटी अमित मीणा वरिष्ठ संवाददाता गंगापुर सिटी जिले के बालघाट तहसील क्षेत्र के भोपुर गांव में स्थित शिवालय सावन मास के दूसरे को हर-हर महादेव व बम बम भोले के जयकारे से गुंजायमान हो उठा । वही इस अवसर पर जयकारों के साथ भगवान भोलेनाथ का हजारो लीटर जल से जलाभिषेक किया । शिवालय में आयोजित सहस्त्रधारा कार्यक्रम में भक्तों ने भगवान भोलेनाथ की की विशेष पूजा अर्चना की । इस दौरान रिटायर्ड सीएमएचओ डॉक्टर सी एल मीना के परिवार द्वारा भोपुर गांव में महादेव के मंदिर में शिवलिंग की पूजा अर्चना की गयी । कार्यक्रम में पंडित आचार्य शंभू दयाल शास्त्री ने विधि विधान से पूजा अर्चना कराकर शिवलिंग का श्रृंगार करवाया । इससे पूर्व पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक किया गया । कई घंटों तक चले अभिषेक कार्यक्रम में दर्जनों की तादात में भक्त उपस्थित रहे । पंडित आचार्य द्वारा महादेव की महाआरती कर सभी को आरती का लाभ प्राप्त कराया गया । सभी ने आरती पूजा अर्चना कर क्षेत्र सहित तमाम गांव में अच्छी बारिश की कामना की उसके बाद सभी भक्त को प्रसादी के रूप में पंचाअमृत सहित फल फ्रूट वितरित किया गया । इस मौके पर रिटायर्ड सीएम एचओ डाक्टर सी एल मीणा, अध्यापक राकेश मीणा, कंपाउंडर लोकेश मीणा, कुलदीप मीणा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।