जयपुर। शिल्पी फाउंडेशन की तरफ से रंग रंगीलो लहरियो तीज महोत्सव हर साल की तरह इस साल भी 7अगस्त को होटल ग्रैंड सफारी में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप प्रताप सिंह खाचरियावाल विशिष्ट अतिथि मनीष गुर्जर, पवन कोयल, निधि गोयल, उपेंद्र सिंह शेखावत, राजवीर सिंह और विनोद गैराज होंगे।शिल्पी फाउंडेशन विलुप्त होती संस्कृति को अपने कार्यक्रमों के जरिए लोगों के सामने फिर से लाने का कार्य कर रहा है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लहरिया रैंप वॉक, लहरिया क्वीन व राजस्थानी घूमर होगा। क्लब की सभी महिला सदस्य परंपरागत परिधान पहनकर आयेंगी। इसके अलावा बहुत सारे गेम्स खिलाए जाएंगे भरपूर मनोरंजन होगा इसके अलावा और भी बहुत कुछ इस तीज महोत्सव के दौरान देखने को मिलेगा। इस महोत्सव में कई प्रश्नोत्तरी एवं सबसे खूबसूरत जोड़ी इत्यादि प्रतियोगिताओं को रखा गया है । साथ ही साथ सरकार द्वारा जारी की गई सभी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा।