Home rajasthan शहीद की स्मृति में किया वृक्षारोपण

शहीद की स्मृति में किया वृक्षारोपण

0

कोटपूतली – महेश सैनी वरिष्ठ संवाददाता
निकटवर्ती ग्राम सांगटेड़ा में शहीद सुरेश चंद जाट के स्मारक पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शहीद की वीरांगना राजबाला देवी ने पौधारोपण कर वीर शहीद को श्रद्धांजलि दी। उपस्थित लोगों ने 2 मिनट का मौन धारण कर शहीद को नमन किया। समाजसेवी रतनलाल शर्मा ने शहीदों के योगदान पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि शहीद स्मारक हमारे देश की धरोहर हैं और इनके संरक्षण की आवश्यकता है। वृक्षारोपण से पर्यावरण संतुलन बनाए रखने का संदेश देते हुए राजबाला देवी ने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि वे भी शहीदों की स्मृति में वृक्षारोपण करें। कार्यक्रम में करण सिंह, पूरणमल भगत, सोनू चौधरी,शुभम, धर्मपाल जाट, गीता देवी,सरोज सैन,संदीप चतुर्वेदी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Previous articleओरण भूमि पर भूमाफियों का कब्जा आमजन परेशान
Next articleतीन वांछित अपराधी गिरफ्तार
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version