Home crime तीन वांछित अपराधी गिरफ्तार

तीन वांछित अपराधी गिरफ्तार

0

किशनगढ़ रेनवाल। नवीन कुमावत वरिष्ठ संवाददाता फरार चल रहे, आदतन अपराधी एवं ईनामी वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत रेनवाल पुलिस ने क्षेत्र के अलग अलग 13 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाकर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
रेनवाल थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार के अनुसार इनमें महेंद्र बनरवाल पुत्र प्रहलाद सहाय जाति रैगर निवासी रेनवाल रोड़, रैगर का मोहल्ला , बाघावास थाना रेनवाल, रामनिवास पुत्र कल्याणमल कुमावत निवासी कुमावतों का मोहल्ला, हस्तेडा तहसील चौमू, मंगलचंद पुत्र परताराम जाति बावरिया उम्र 30 साल निवासी सुखालपुरा थाना रेनवाल को गिरफ्तार किया है। इन तीनों में दो वारंटी एवं एक चोरी नकबजनी का आरोपी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version