Home rajasthan विधायक चौधरी ने पैतृक गांव में पुराने तालाब के नवीनीकरण कार्य...

विधायक चौधरी ने पैतृक गांव में पुराने तालाब के नवीनीकरण कार्य का किया शुभारंभ

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

सांचौर। (ओम प्रकाश चौधरी ) शनिवार को जलझूलनी एकादशी पर मुख्यमंत्री जल महोत्सव 2024 कार्यक्रम के तहत सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी ने अपने पैतृक गांव अरणाय में वर्षो पुराने बने सामेर तालाब के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ किया।
इस दौरान विधायक चौधरी ने संबोधित करते हुए का कि वर्षो पुराने बने इस सामेर तालाब में दूर दूर से लोग पानी पीने के लिए आया करते थे। आज से करीब 4 दशक पूर्व आस पास के गांवो में बने तालाबों में अरणाय गांव का तालाब सबसे बड़ा था, जिस कारण लोग वर्ष भर पानी पीने के लिए आया करते थे। आज पुनः वो समय याद आ रहा है कि प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में जल संग्रहण कार्यक्रम के तहत राज्य के कई तालाबों का नवीनीकरण होने जा रहा है निश्चित ही इस कार्य से प्रदेश में आने वाले समय के लिए पीने हेतु शुद्ध जल उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही कहा की जल बिना कल नहीं है ।

https://loktodaynews.com/wp-content/uploads/2024/09/VID-20240914-WA0106.mp4
बारिश का पानी पीने के लिए शुद्ध होता है जिसका संग्रहण किया जाए तो आने वाले समय में पीने हेतु जल संकट से बचा जा सकता है। इस कार्यक्रम के दौरान अरणाय सरपंच जोगाराम , पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह एवम् विकास अधिकारी सांचौर सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version