Home latest जेडीए में नव पदस्थापित अतिरिक्त आयुक्त एवं उपायुक्तों को सिखाए...

जेडीए में नव पदस्थापित अतिरिक्त आयुक्त एवं उपायुक्तों को सिखाए काम के गुर

0

सभी अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए करेंगे आमजन के कार्य


लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर,।(आर एन सांवरिया) जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी के निर्देशन में शनिवार को मंथन सभागार में एक अनुस्थापन कार्यशाला का आयोजन किया गया।

अनुस्थापन कार्यशाला में सचिव डॉ निशांत जैन की उपस्थिति में नव पदस्थापित अतिरिक्त आयुक्त एवं उपायुक्तों को जविप्रा में विभिन्न प्रकोष्ठों में होने वाले कार्यों के बारे में पावर प्वाईंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी गई।

जेडीसी ने एक नई पहल की शुरूआत करते हुए जविप्रा में नव पदस्थापित अतिरिक्त आयुक्त, उपायुक्तों को कार्य करने में कोई असुविधा ना हो इसके लिए अनुस्थापन (Orientaion) कार्यशाला आयोजित करवाई गई। कार्यशाला में सभी प्रकोष्ठों में होने वाले कार्यो के बारे में बारीकी से बताया गया जिससे जेडीए में होने वाले आमजन के कार्यों में कोई कठिनाई ना हो।

जेडीसी ने अनुस्थापन कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने कार्यों से संबंधित अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर आमजन के कार्य तीव्र गति से किये जाये।

कार्यशाला में जविप्रा में पहले से कार्यरत अधिकारियों द्वारा जोन स्तर पर दी जाने वाली सेवाऐं एवं अन्य कार्य-लीजडीड, नाम हस्तान्तरण, 90ए, उप विभाजन आदि के बारे में उपायुक्त जोन-7, उपायुक्त जोन-9, एवं उपायुक्त जोन-10 द्वारा जानकारी दी गई।

बैठक में वित्त शाखा से संबंधित कार्य, ई-नीलामी, राजस्व अर्जित करने के बारे में निदेशक (वित्त) एवं जविप्रा की ई-सेवाओं के बारे में सिस्टम एनालिस्ट द्वारा पी.पी.टी.प्रजेन्टेशन के माध्यम नवआगन्तुत अधिकारियों को अवगत करवाया गया।

बैठक में नगर आयोजना शाखा में होने वाले कार्यों के बारे में निदेशक (आयोजना) एवं अभियांत्रिकी शाखा से संबंधित कार्य एवं समन्वय हेतु निदेशक (अभियांत्रिकी-प्रथम व द्वितीय) द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।

बैठक में न्यायालयों में न्यायिक वादों की स्थिति, प्रभावी पैरवी, समन्वय एवं लाईट्स के बारे में संयुक्त निदेशक (विधि) व उप निदेशक (विधि) द्वारा बारीकी से जानकारी दी। जविप्रा में गृह निर्माण सहकारी समितियों की योजनाओं के बारे में उप रजिस्ट्रार (सहकारिता) द्वारा जानकारी दी गई।

इसी प्रकार उद्यानिकी संबंधी कार्य एवं समन्वय हेतु वरिष्ठ उद्यानविज्ञ एवं अतिक्रमण संबंधी मामलों में कार्यवाही व समन्वय के बारे में मुख्य नियंत्रक प्रर्वतन द्वारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version