Home crime लिव इन पार्टनर ने साथ जाने से मना किया, तो महिला ने...

लिव इन पार्टनर ने साथ जाने से मना किया, तो महिला ने थाने के बाहर जान देने की कोशिश की

0

हनुमानगढ़। जसविंदर सिंह वरिष्ठ संवाददाता लिव इन पार्टनर ने साथ जाने से मना किया तो महिला ने थाने के बाहर जान देने की कोशिश की. महिला को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना गुरुवार दोपहर की हनुमानगढ़ के संगरिया थाने के सामने की है. एसआई कैलाश मीणा ने बताया कि महिला थाने आई थी और एक युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही. उसने पुलिस को बताया कि वह पिछले 3-4 महीने से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही है. चार-पांच दिन से वह घर नहीं आया है, जिसको लेकर गुमशुदगी दर्ज करवाना चाहती हूं

महिला ने की जान देने की कोशिश

पुलिस थाना संगरिया एसआई ने बताया कि पुलिस ने अपने स्तर पर मालूम किया तो पता चला कि युवक लापता नहीं हुआ है, बल्कि अपने घर पर पत्नी के साथ रह रहा है। पुलिस ने युवक को कॉल किया तो वह भी थाने आ गया। इसी दौरान महिला ने युवक को साथ चलने को कहा तो उसने मना कर दिया। महिला युवक के साथ रहने पर अड़ी हुई थी। इसी दौरान महिला अचानक थाने के बाहर गई और जाने देने की कोशिश की। थाने के सामने इस घटना से हड़कंप मच गया। थानाधिकारी धर्मपाल शेखावत सहित कई पुलिसकर्मी बाहर पहुंचे और महिला को बचाया। उसके बाद पुलिस महिला को संगरिया के गवर्नमेंट अस्पताल लेकर गई। महिला ने पुलिस को दिए बयान में किसी पर कार्रवाई नहीं करने और सिर्फ युवक के साथ ही रहने की बात कही। स्थिति को देखते हुए महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। संगरिया डीएसपी करण सिंह ने बताया कि महिला किसी पर कार्रवाई नहीं चाहती है।मामला लिव इन रिलेशनशिप से जुड़ा हुआ है। महिला की एक 12 साल की बच्ची है। पति की मौत हो चुकी है। वर्तमान में महिला और युवक रतनपुरा में रह रहे थे । महिला की हालत गंभीर है और अस्पताल में भर्ती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version