बालोतरा। राजस्थान जाट महासभा कार्यकारिणी का विस्तार हुआ है। जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजा राम मील के निर्देश पर लिखमाराम साईं चौधरी को पंचायत समिति पटोदी ब्लॉक का अध्यक्ष लिखमाराम साईं चौधरी नियुक्त किया गया है जो बालोतरा के मूल निवासी है। रूपजी राजा बेरी पाटियाल। जाट महासभा बालोतरा के अध्यक्ष खीयारामजी सारण बने हैं। जो समाजसेवी है। राजस्थान जाट महासभा के जिला अध्यक्ष पांचाराम चौधरी ने प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मिल के निर्देश पर कार्यकारिणी का विस्तार किया है।
पटोडी ब्लॉक अध्यक्ष लिखमाराम साई चौधरी सफल व्यवसाई और सामाजिक कार्यकर्ता है उन्हें ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाने पर बड़ी संख्या में लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी । ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सिणधरी ،मगारामजी पूनिया, वार्ड पार्षद ठाकरारामजी खोत, सर लाधारामजी गोदारा, चोकारामजी, भोमारामजी सारण , नारायणजी सारण , महेंद्रजी डूडी, चुतरारामजी डूडी, राजेंद्र जी ने इनका स्वागत किया ।