प्रतापगढ़। बाड़मेर के बाद अब राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के आदिवासी इलाके धरियावद के छोटे से गांव पिपलिया के के रामेर तालाब की 11 वर्षीय बालिका रेणुका पारगी का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। सरकारी स्कूल में पांचवी क्लास में पढ़ने वाली रेणुका अपने साथी छात्र छात्राओं के साथ क्रिकेट खेल रही है और वह हर बॉल पर शॉट मार रही है । रेणुका का यह वीडियो स्कूल के ही टीचर ने सोशल मीडिया पर वायरल किया और इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब रेणुका पारगी तक भी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने क्रिकेट किट पहुंचाया है । क्रिकेट किट स्थानीय मंडल अध्यक्ष ने छात्रा तक पहुंचाया। क्रिकेट किट मिलने से छात्रा खुश है और स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि रेणुका को भी सरकार मदद करेगी तो वह क्रिकेट के क्षेत्र में राजस्थान का नाम रोशन कर सकती है। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के महामंत्री डी आर मीणा ने बताया कि छात्रा के माता-पिता अहमदाबाद में मजदूरी करते हैं। और रेणुका अपनी दादी के साथ एक झोपड़ी में रहकर सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रही है । दादी के साथ रहती है और उन्हें बेचकर अपना खर्चा चलाती है। पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट खेलने में भी अच्छी है। गांव वाले भी चाहते हैं कि रेणुका क्रिकेट को ही अपना भविष्य बनाएं और आने वाले समय में गांव और राजस्थान नहीं- देश का भी नाम क्रिकेट की दुनिया में रोशन करें।
रेणुका पारगी का क्रिकेट खेलते वीडियो वायरल
- Advertisement -
- Advertisement -