जयपुर। जयपुर जिले में रीट परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच में शांतिपूर्ण संपन्न हुई जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले में प्रथम पारी एवं द्वितीय पारी के लिए कुल 1 लाख 69 हजार 675 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। इनमें से प्रथम पारी में 65.05 प्रतिशत एवं द्वितीय पारी में 81.39 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे। पहली पारी में प्रथम लेवल की परीक्षा हुई। जिसमें 72 हजार 557 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनमें से 47 हजार 200 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। दूसरी पारी में लेवल द्वितीय की परीक्षा के लिए 97 हजार 118 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 79 हजार 42 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।