Home rajasthan राज्यपाल कलराज मिश्र ने 72 स्टूडेंट्स को दिए गोल्ड मेडल

राज्यपाल कलराज मिश्र ने 72 स्टूडेंट्स को दिए गोल्ड मेडल

0

सीकर । (योगेश ऋषि का सीनियर रिपोर्टर )पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी में चौथे दीक्षांत समारोह का आयोजन यूनिवर्सिटी कैंपस में किया गया। समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। समारोह में सत्र 2020-21 और 2021-22 में पास आउट हुए 72 स्टूडेंट्स को राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा गोल्ड मेडल दिए गए।


इसके साथ ही राज्यपाल में शेखावाटी यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले 370 कॉलेजों के 202572 स्टूडेंट्स को डिग्री जारी भी जारी कर दी है। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से किया गया। इसके बाद अतिथियों ने द्वीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना और विश्वविद्यालय कुलगीत गया। राज्यपाल ने स्टूडेंट को संविधान की उद्देशिका व संविधान के मूल कर्तव्यों की शपथ दिलाई।
गोल्ड मेडल व डिग्री लेने के लिए स्टूडेंट्स निर्धारित ड्रेस कोड में यूनिवर्सिटी में पहुंचे हुए हैं जिन्हें गोल्ड मेडल में डिग्रियां प्रदान की गई। समारोह में यूनिवर्सिटी के वॉइस चांसलर प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार राय, जिला कलक्टर कमर उल जमान चौधरी सहित यूनिवर्सिटी का एडमिनिस्ट्रेशन प्रशासन, प्रोफेसर व स्टूडेंट्स मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version