Home rajasthan मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बाबासाहेब अंबेडकर और ज्योतिबा फुले को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बाबासाहेब अंबेडकर और ज्योतिबा फुले को दी श्रद्धांजलि

0

जयपुर राजस्थान के लाल निर्वाचन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान विधानसभा में शपथ ग्रहण के बाद सीधे अंबेडकर सर्किल पहुंचकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन सुमन अर्पित किए और उन्हें श्रद्धा से याद किया इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री दिया कुमारी ओंकार सिंह लखावत सहित कई नेता मौजूद रहे ।

इसके बाद भजनलाल शर्मा सीधे सहकार मार्ग सर्कल पहुंचे जहां उन्होंने महात्मा ज्योतिबा फुलेराव की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें श्रद्धा से याद किया। इस दौरान भी कई नेता मौजूद रहे।

आपको बता दे की राजस्थान विधानसभा में इस बार भारतीय जनता पार्टी ने अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 34 सीटों में से 23 सीटों पर जीत दर्ज कर रिकॉर्ड बनाया है और इसी तरह अनुसूचित जनजाति की 25 सीटों में से 14 सीटों पर जीत दर्ज की है। देश प्रमुख अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग का जुकाम कांग्रेस को छोड़कर अब भारतीय जनता पार्टी की तरफ बढ़ने लगा है हमें कोई लोकसभा चुनाव में भी दलित दलित और अनुसूचित जनजाति वर्ग का जुकाम और जुड़ाव भारतीय जनता पार्टी से बरकरार रहे और बड़े उसके लिए भारतीय जनता पार्टी प्रयास में है और मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की भी यह सकारात्मक सोच है कि उन्होंने शपथ ग्रहण के बाद सीधे संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें श्रद्धा से याद किया। इसी तरह से सामाजिक समरसता के प्रतिक महात्मा ज्योतिबा फुलेराव की प्रतिमा पर भी श्रद्धांजलि देकर उन्हें श्रद्धा से याद किया । जाहिर सी बात है कि अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी वर्ग की जातियों में इन दोनों महापुरुषों का गहरा असर है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version