Home rajasthan पहले दलित आईएएस अधिकारी महेंद्र सिंह को दी श्रद्धांजलि

पहले दलित आईएएस अधिकारी महेंद्र सिंह को दी श्रद्धांजलि

0


जयपुर ।डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान, जयपुर के तत्वावधान में संस्था प्रांगण में राजस्थान के प्रथम अनुसूचित जाति के आईएएस अधिकारी एवं सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष स्व. महेंद्र सिंह जी के निधन उपरांत श्रद्धांजलि अर्पित की गयी |
श्रद्धांजलि सभा में सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा, IPS, बी.एल. बैरवा, जी.एल.वर्मा, दयानन्द सक्करवाल, जसवंत सम्पतराम,कन्हैया लाल बेरवाल, बी.एल.नवल, यादराम फांसल,डॉ. भजन लाल रोलन, डॉ. महेंद्र आनंद, रणजीत जाटव, शिव शंकर छत्रपति, अंकित बबेरवाल, देव गोधा, जी.डी.मेहरा,उर्मिला वर्मा, राम प्रसाद बैरवा, बी.पी.आनंद,विनोद बैरवा एवं अन्य लोगों ने महेंद्र सिंह जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की | स्वर्गीय महेंद्र सिंह द्वारा दलित वर्ग के हितों में किए गए कार्यों की चर्चा की गई और उन्हें श्रद्धा से याद किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version