Home rajasthan मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज करेंगे सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की बढ़ी हुई...

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज करेंगे सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की बढ़ी हुई राशि का डीबीटी से हस्तांतरण

0

डीग। मुकेश सैनी ब्यूरो चीफ लीग राज्य सरकार द्वारा सामाजिक और आर्थिक सम्बल प्रदान करने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी ध्येय को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा पेंशन की विभिन्न श्रेणियां में वृद्धि की गई है। इसे लोग न सिर्फ आर्थिक तौर पर सशक्त हो रहे हैं, बल्कि उनका जीवन भी बेहतर हो रहा है। उनकी महत्वाकांक्षाएं बढ़ रही हैं। यह वास्तविक वित्तीय समावेशन है। भ्रष्टाचार कम हो रहा है, क्योंकि पैसा सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में आ रहा है और डीबीटी का यही मुख्य उद्देश्य है। अब सामाजिक सुरक्षा नए मुकाम हासिल कर रही है और ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ रहे हैं।
मुख्यमंत्री शर्मा 27 जून को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत लाभार्थियों के बैंक खातों में बढ़ी हुई पेंशन का हस्तांतरण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री शर्मा लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। डीग जिला मुख्यालय पर किशन लाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज गुरुवार को मध्यान्ह 12 बजे से जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वहीं, जिले के सभी ब्लॉक से भी लाभार्थी वीसी के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज के निर्देशन में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को विभिन्न दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं। इसमें कार्यक्रम की रूपरेखा, लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल तक लाने और ले जाने, जनप्रतिनिधिगण को आमंत्रण, पेयजल सहित अन्य महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए विभागवार अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। जिला कलक्टर ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन पूरी तरह गरीमा पूर्ण और संवेदनशील तरीके से हो। कार्यक्रम में लाभार्थियों में वृद्धजन और दिव्यांगजन भी शामिल होंगे, इसलिए अतिरिक्त सतर्कता और संवेदनशीलता बरती जाए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाली पेंशन में 150 रुपये का इजाफा करने की घोषणा की थी। ऐसे में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को न्यूनतम 1,000 रूपये से बढ़कर 1,150 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी। डीग जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के कुल 1 लाख 37 हजार 310 लाभार्थी हैं। इनमें ग्रामीण क्षेत्र के 1 लाख 23 हजार 571 और शहरी क्षेत्र के 13739 लाभार्थी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 1 अप्रेल, 2024 से 75 वर्ष से कम आयु के विशेष योग्यजन पेंशनर्स को 1,150 रूपये प्रतिमाह, 75 वर्ष और उससे अधिक आयु के विशेष योग्यजन पेंशनर्स को 1250 रूपये प्रतिमाह पेंशन स्वीकृत की गई है। वहीं, वृद्धावस्था पेंशन में पेंशनर को 1,150 रूपये प्रतिमाह और एकल नारी पेंशन के तहत 75 वर्ष से कम आयु की विधवा, परित्यक्ता या तलाकशुदा महिला को 1,150 रूपये प्रतिमाह और 75 वर्ष से अधिक आयु की विधवा, परित्यक्ता या तलाकशुदा महिला को 1500 रूपये प्रतिमाह की गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version