जयपुर । आमेर थाना इलाके में पुलिस को दादाबाड़ी के पास एक खंडहर में एक 9 साल की मासूम की नग्न अवस्था में सिर कटी हुई लाश मिली है। पुलिस की प्रथम दृष्टया रिपोर्ट के अनुसार बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद गला रेतकर हत्या की संभावना नजर आ रही है। जिस तरह से बच्ची की लाश मिली है। उससे उसके साथ अनहोनी होने की संभावना भी जताई जा रही है। मौके पर एफएसएल टीम पहुंच गई है। पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए है। पुलिस ने बताया कि बच्ची वहीं की रहने वाली है। जिसका शव उसके घर से थोड़ी ही दूरी पर है। बच्ची की तलाश उसके परिजन कर ही रहे थे कि खंडहर में बच्ची की लाश मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस आस- पास के संदिग्ध लोगों से भी पुछताछ कर रही है।