उत्तर प्रदेश- हापुड़ में चल रहे अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से 9 मजदूरों की मौत हो गई ।वहीं करीब दो दर्जन लोग गायब हो गए ।घायलों को इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग और मेरठ भेजा गया है। हादसा बारूद में ब्लास्ट से हुआ। मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने रेस्क्यु चलाया। घटना थाना धौलाना क्षेत्र की है ।फैक्ट्री में बिजली का सामान बनाने के नाम पर लाइसेंस लिया हुआ था लेकिन अंदर पटाखे बनाए जा रहे थे।
पडौसी फैक्ट्रियों के भी टीन सेड उड़ी
पटाखों में विस्फोट के कारण पास की फैक्ट्री की उड़ गई ।फैक्ट्री में प्लास्टिक की बंदूक और उस पर लगाने वाला बारूद बनाया जा रहा था। बारूद में धमाका होने से मजदूर घायल हो गए,9मजदूरों की मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि आसपास की टीन सेड उड़ गई।
मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त किया है ।साथ ही हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं और नियमों में कोताही बरतने पर फैक्ट्री मालिक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।