Home latest भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने स्व.शेखावत की समाधि पर दी श्रद्धांजलि

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने स्व.शेखावत की समाधि पर दी श्रद्धांजलि

0

जयपुर । (लोक टुडे संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री मदन राठौड़ ने आज पदभार ग्रहण करने के बाद पूर्व उपराष्ट्रपति श्रद्धेय भैरोंसिंह जी शेखावत के विद्याधर नगर स्थित स्मृति स्थल पर पहुँच कर पुष्पांजलि अर्पित की । इस अवसर पर श्री राठौड़ ने कहा राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी नाम के पौधे को वटवृक्ष बनाने में शेखावत का अद्वितीय योगदान था । राठौड़ ने कहा कि स्व शेखावत ने ही उन्होंने राजनीति का क-ख-ग सिखाया व अंगुली पकड़ कर राजनीति में चलना सिखाया । उन्होंने कहा कि पाली ज़िले के लोगों का शेखावत पर विशेष अधिकार था एवं शेखावत जब पाली ज़िले के बाली से विधायक थे उस समय राठौड़ पाली के ज़िलाध्यक्ष थे । राठौड़ ने कहा की राज्य सभा में आज भी लोग शेखावत के कार्यकाल को याद करते हैं । राठौड़ ने कहा की वह भी शेखावत के दिखाये रास्ते पर चलकर संगठन को सुदृढ़ करने का कार्य करेंगे और यही उनकी स्व शेखावत को सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।

https://www.loktodaynews.com/wp-content/uploads/2024/08/VID-20240804-WA0120.mp4

इस अवसर पर स्व शेखावत के दौहित्र एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु सिंह राजवी, सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा, प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित है । प्रदेशाध्यक्ष के आगमन पर कार्यकर्ताओं बाबोसा अमर रहें व जब तक सूरज चाँद रहेगा बाबोसा का नाम रहेगा के नारों से गुंजायमान कर दिया ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version