Home latest भाजपा का हल्ला बोल कल से, 15 दिसंबर को जयपुर में होगा...

भाजपा का हल्ला बोल कल से, 15 दिसंबर को जयपुर में होगा बड़ा आंदोलन- पूनियां

0

जयपुर कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने आह्वान पर भाजपा के हल्ला बोल आंदोलन की शुरुआत 28 अक्टूबर से होने जा रही है । जो पूरे प्रदेश में सभी तहसील मुख्यालयों पर एक साथ होगी। वहीं नवंबर में सभी जिला मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगे। 15 दिसंबर को जयपुर में दो लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में बड़ा आंदोलन किया जाएगा । राज्य में बढ़ी बिजली की दरें, अपराधों में लगातार हो रही वृद्धि ,बहन बेटियों पर हो रहे अत्याचार, संपूर्ण किसान कर्ज माफी, परीक्षाओं में धांधली, सहित अन्य मांगों को लेकर 28 अक्टूबर को कांग्रेस सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में उपखंड मुख्यालय पर भाजपा कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगे ।जिनमें पार्टी के प्रदेश को जिला पदाधिकारी जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

77 नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया कि इसके लिए 77 नेताओं को विभिन्न उपखंड मुख्यालय पर मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं । खुद डॉक्टर सतीश पूनिया जोधपुर के ओसियां में ,राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर देवली ,सांसद राजेंद्र गहलोत जोधपुर, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रिणवा किशनगढ़, के प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी बिलाड़ा, मुकेश दाधीच भरतपुर ,नारायण सिंह देवल रानीवाड़ा, चंद्रकांता मेघवाल केशोरायपाटन,पूर्व मंत्री सीआर चौधरी नागौर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी बूंदी, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा पाली, प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल चाकसू,श्रवण सिंह बगड़ी टोडारायसिंह, विजेंद्र पुनिया विराटनगर ,कोषाध्यक्ष राजकुमार भूतड़ा रियांबड़ी, सह कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता रतनगढ़ ,महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अलका मुंदड़ा डूंगरपुर, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सादिक खान कोटपूतली, एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र मीणा जमवारामगढ़, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना मांडलगढ़, एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल पीलीबंगा में मौजूद रहेंगे। सभी नेता सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version