निवाई। बैरवा समाज की ओर से आयोजित बैरवा समाज के सामूहिक विवाह समारोह में 13 युवक-युवतियों विवाह बंधन में बंधे। बैरवा समाज सामूहिक विवाह समिति निवाई की ओर से निशुल्क विवाह समारोह बैरवा समाज छात्रावास निवाई में आयोजित किया गया। संस्था की ओर से विवाह में शामिल किसी भी युगल या लड़के लड़की से किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया गया,पूरे विवाह का खर्चा विवाह समिति नहीं वहन किया । बैरवा समाज के सामूहिक विवाह समारोह मैं पूर्व मंत्री बाबूलाल बैरवा निवाई के विधायक प्रशांत बैरवा रामदयाल गुनावत और डीएसपी हिंदू बैरवा समेत पूरे शहर में बैरवा समाज के बंधु मौजूद रहे सभी अतिथियों ने नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस दौरान विभाग समिति की ओर से सभी दूल्हा दुल्हन को उचित उपहार भी दिए गए और सात फेरों की रस्म अदायगी के बाद सभी को जीवन में काम आने वाले घरेलू उपयोग की वस्तुएं उपहार स्वरूप भेंट की गई और सभी गुणों को विदाई दी गई।
बैरवा समाज के 13 युगल विवाह बंधन में बंधे
- Advertisement -
- Advertisement -