Home rajasthan बैरवा समाज के 13 युगल विवाह बंधन में बंधे

बैरवा समाज के 13 युगल विवाह बंधन में बंधे

0

निवाई। बैरवा समाज की ओर से आयोजित बैरवा समाज के सामूहिक विवाह समारोह में 13 युवक-युवतियों विवाह बंधन में बंधे। बैरवा समाज सामूहिक विवाह समिति निवाई की ओर से निशुल्क विवाह समारोह बैरवा समाज छात्रावास निवाई में आयोजित किया गया। संस्था की ओर से विवाह में शामिल किसी भी युगल या लड़के लड़की से किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया गया,पूरे विवाह का खर्चा विवाह समिति नहीं वहन किया । बैरवा समाज के सामूहिक विवाह समारोह मैं पूर्व मंत्री बाबूलाल बैरवा निवाई के विधायक प्रशांत बैरवा रामदयाल गुनावत और डीएसपी हिंदू बैरवा समेत पूरे शहर में बैरवा समाज के बंधु मौजूद रहे सभी अतिथियों ने नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस दौरान विभाग समिति की ओर से सभी दूल्हा दुल्हन को उचित उपहार भी दिए गए और सात फेरों की रस्म अदायगी के बाद सभी को जीवन में काम आने वाले घरेलू उपयोग की वस्तुएं उपहार स्वरूप भेंट की गई और सभी गुणों को विदाई दी गई।

Previous articleहज यात्रा के लिए सीधी उड़ान जयपुर से
Next articleगोमा सागर ने विशेष बच्चों संग मनाया जन्मदिन
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version