भाजपा का सदस्यता अभियान कार्यकर्ताओं का आमजन से संपर्क बढ़ाने का बेहतरीन मौका, आज की मेहनत, कल आएगी काम
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर,।(आर एन सांवरिया) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने आज पाली जिले की समीक्षा बैठक में कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को आमजन में राष्ट्र चरित्र जागरूक करने का अवसर प्रदान कर रही है। पाली के निवासी राष्ट्र भक्ति में तो प्रसिद्ध है, अब भाजपा परिवार की सदस्यता ग्रहण कर राष्ट्र चरित्र जागरूक करने की दिशा में भी कदम बढ़ाना है। सदस्यता अभियान के तहत 17 सिंतबर से शुरू किए गए सेवा पखवाडे का समापन और ‘‘महा सदस्यता अभियान‘‘ बुधवार 2 अक्टूबर को प्रदेशभर में मनाया जाएगा। ऐसे में हम सभी को गांधी जयंती के अवसर पर महा सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक संख्या में आमजन को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवानी है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने समीक्षा बैठक में पाली जिला भाजपा नेताओं से कहा कि आज सदस्यता अभियान में की गई मेहनत कल आपके काम आएगी। भाजपा एक नेता को जन-जन से जुड़ने का बेहतरीन अवसर प्रदान कर रही है। जिलाध्यक्ष से लेकर मंडल-बूथ स्तर के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करें और भाजपा सरकार की नीतियों को बताते हुए सदस्यता ग्रहण करवाएंगे तो लक्ष्य पूरा होगा ही, साथ ही आमजन का आप से सीधा संपर्क होगा। इसलिए बुधवार को हमें बूथ अध्यक्ष से संपर्क कर 5-5 सदस्यों की टोली बनानी है और सुबह से लेकर शाम तक एक दिन के लिए भाजपा की सदस्यता अभियान में सक्रिय रूप से सहभागिता निभानी है। राठौड़ ने पाली जिले की सभी छह विधानसभाओं से आए वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से सुझाव भी मांगे और उन पर अमल करने का आग्रह किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड ने कहा कि आज समाज में विकृत मानसिकता वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। जवाई बांध के नजदीक रेल पटरियों पर सीमेंट के ब्लॉक रखकर रेल दुर्घटना करने का प्रयास किया गया। राजस्थान में इस तरह की एक-दो नहीं, दर्जनभर से अधिक वारदात हो चुकी है। बाली और सुमेरपुर के लोग जानते है कि कैसे कुछ उपद्रवी लोग समाज को तोड़ने और समाज में अशांति फैलाने का कार्य कर रहे है। आज के हालात अॅलार्मिंग पॉजिशन में पहुंच गए है। आज के हालातों पर विचार करने के साथ ही हम सभी को इन समाज विरोधी ताकतों के खिलाफ एकजुट होना होगा। हमें जागरूक होने के साथ अपनी चुप्पी तोड़नी होगी। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूती प्रदान करने की आवश्यकता है। भाजपा सदस्यता अभियान इसके लिए और समाज के साथ जुड़ने का एक बेहतरीन माध्यम है। इसमें सक्रिय भूमिका निभाकर आप जिला स्तर के साथ प्रदेश या फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान भी बना सकते हो। इसके लिए इस अवसर या मौके को पकड़ने की आवश्यकता है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ पाली प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में भी शामिल हुए। जिले के बोरनडी ग्राम में सेवानिवृत्ति एवं विद्यालय लोकार्पण समारोह में भी शिरकत की और समाज के भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। पाली समीक्षा बैठक में विधायक केसाराम चौधरी, शोभा चौहान, जिलाध्यक्ष मशाराम परमार, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, जिला प्रभारी मनोज शर्मा, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष खीमाराम चौधरी सहित सभी छह विधानसभाओं से भाजपा नेता, पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।