कर्नाटक- को आज नया मुख्यमंत्री मिल गया है। बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था ।जिसके बाद आज बेंगलुरु में भाजपा विधायक दल की बैठक में बसवराज एस बोम्मई को अगले मुख्यमंत्री के रुप मे चुना गया है। बैठक से पहले केंद्रीय मंत्रियों ने राज्य के कई नेताओं से मुलाकात की । विधायकों से फीडबैक लिया कार्यवाहक सीएम यदियूररप्पा केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और धर्मेंद्र प्रधान के साथ होटल पहुंचे । जहां विधायक दल की बैठक हुई बैठक में बोम्मई के नाम पर मुहर लगी। इसी बीच मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे चल रहे बोम्मई ने धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की थी। आज शाम बेंगलुरु में राज्य के पर्यवेक्षकों और केंद्रीय मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान और जी किशन रेड्डी से मुलाकात की। बोम्मई भी लिंगायत समुदाय से आते हैं।