Home rajasthan बरसात की कमी से फसलें सूखी, किसान परेशान

बरसात की कमी से फसलें सूखी, किसान परेशान

0

जोधपुर। पश्चिमी क्षेत्र में बाड़मेर जैसलमेर जोधपुर नागौर क्षेत्र में इन दिनों खेतों में बारिश के अभाव के चलते फसले झल चुकी है,जिसके चलते किसान परेशान हैं। जानकारी के समूचे जिले सहित क्षेत्र के धुंधाड़ा,दुदिया,रोहिचा,सर,सालावास,लुणी सहित समूचे क्षेत्र में इस बार वर्षा का स्तर बहुत कम होने के चलते किसानों द्वारा बोई गई खरीफ की बाजरा,मूंग,मौठ सहित खरीफ को जलकर नष्ट हो गई है। क्षेत्र के किसान बताते हैं काफी समय से बारिस का इंतजार कर रहे है, लेकिन बारिस नही होने से फसलें चौपट हो गई है। जिसके चलते उनकी मेहनत पर पानी फिर गया है। यही नहीं महंगाई की मार के चलते महंगा डीजल,बीज खाद व बुवाई कर कर्ज तले दब गया है।
बारिश ने भी इस बार ऐसा धोखा दिया कि,फसल तो छोड़ो,पशुओं के लिए चारा भी नसीब हुआ। अब किसान दोहरी मार झेलने को विवश हैं,एक तो कर्ज की,दूसरे मवेशियों को पालने की जिम्मेदारी की। बारिश के अभाव के चलते अब चारे के भाव भी आसमान छू रहे है,पहले से दुगने व मुँह मांगे दाम हो गए हैं। तो आने वाले दिनों में मवेशियों के पेयजल की भी भारी परेशानी हो जाएंगी। क्षेत्र के तालाब सूखने के कगार पर हैं।
अगर समय रहते भादवे माह में भी अब बारिस हो जाए तो शायद मूक जानवरो के लिए राहत की बात हो सकती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version