Home rajasthan प्रेम सिंह बाजौर से मारपीट कर कपड़े फाड़े, गाड़ी में तोड़फोड़

प्रेम सिंह बाजौर से मारपीट कर कपड़े फाड़े, गाड़ी में तोड़फोड़

0

blob:https://www.loktodaynews.com/886dbd4f-04ec-46e3-b5fb-eef42aa1facd

बहरोड़। पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष और बीजेपी नेता प्रेम सिंह बाजौर पर हरियाणा बॅार्डर पर किसानों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि जब बाजौर अपनी कार से जयपुर से दिल्ली जा रहे थे तब राजस्थान – हरियाणा बॅार्डर पर बैठे किसानों ने बाजौर का विरोध किया। इस दौरान बाजौर और किसानों के बीच बहस हो गई। बताया जा रहा है कि इसी दौरान कुछ युवकों ने बाजौर की गाड़ी पर हमला बोल दिया। प्रेम सिंह बाजौर के साथ भी मारपीट कर उऩके कपड़े तक फाड़ दिए। उनकी कार में भी भारी नुकसान हुआ है। हालांकि किसानों ने मारपीट से इंकार किया है। लेकिन खुद बाजौर ने किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version