Home latest पेंथर ने किया पैदल जाते युवक पर हमला, शोर मचाने पर...

पेंथर ने किया पैदल जाते युवक पर हमला, शोर मचाने पर जंगल में भागा

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जिले मे एक महीने मे पेंथर हमले को पाँचवी घटना से दहशत

राजसमंद की बोरज पंचायत के बोरज का खेड़ा की घटना

राजसमंद। (गौतम शर्मा) में पेंथर के हमले की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा मामला राजसमंद की बोरज पंचायत के बोरज का खेड़ा गांव का है। जहां काम से घर लौट के दौरान पैदल चलते युवक पर पेंथर ने हमला कर दिया। घटना के दौरान युवक ने होशियारी दिखाते हुए पैंथर पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए और जोरदार शोर मचाया। जिससे आसपास के ग्रामीण भी पहुंचे शोर सुनकर पैंथर जंगल की ओर भाग गया। वहीं बोरज का खेड़ा निवासी भंवरलाल गायरी को पैंथर के हमले में हल्की चोटें लगी। जिसे स्थानीय लोगों ने 108को बुलाया पायलेट जितेश मेवाड़ा ने आर के जिला आर के चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। एक आकलन के अनुसार राजसमंद जिले में इंसानों पर पैंथर के हमले किया पांचवी बड़ी घटना है जिसे लेकर ग्रामीण इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version