Home rajasthan पूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारक पर अवैध पार्किंग और सीमेंट बजरी के...

पूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारक पर अवैध पार्किंग और सीमेंट बजरी के डंपिंग का किया विरोध

0

भरतपुर दिनांक 23 जुलाई 2024 डिस्ट्रिक्ट एक्स सर्विसेज लीग के सदस्यों ने सैनिक शहीद स्मारक पर की जाने वाली अवैध पार्किंग और सीमेंट कंक्रीट को डैंप करने को लेकर विरोध किया है । आए दिन लोग साइज मार्क के ऊपर आकर अपनी गाड़ियों को खड़ा कर देते हैं और सीमेंट बजरी की दुकान वाले अपनी दुकान का सीमेंट और बजरी बिल्कुल गेट के सामने दम करते हैं इसका विरोध पहले भी कई बार किया जा चुका है लेकिन इन पर कोई भी असर नहीं होता है । पूर्व सैनिकों ने कहा कि जिनसन क्योंकि याद में यह स्थल बनाया गया है आज उनकी आत्मा रो रही होगी और अपने इस बलिदान को व्यर्थ ही सोच रहे होंगे । इस मौके पर हवलदार विनोद कुमार चतुर्वेदी हवलदार कालीचरण हवलदार रामवीर हवलदार सुरेश रावत एवं हवलदार जीतू उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version