Home rajasthan सर्जन डॉ. आनंद शर्मा का विभिन्न सामाजिक संगठनों ने किया सम्मान

सर्जन डॉ. आनंद शर्मा का विभिन्न सामाजिक संगठनों ने किया सम्मान

0

भरतपुर। (राजेंद्र शर्मा जति वरिष्ठ संवाददाता ) विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी कौशलेश शर्मा के नेतृत्व में चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए आरबीएम हॉस्पिटल भरतपुर के सर्जन एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आनंद शर्मा को साफा, माला, दुपट्टा पहनाकर एवं भगवान श्री बांके बिहारी जी का प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की ओर से भी गायनी के सर्जन डॉ. पयम कुमार शर्मा का भी सम्मान किया गया एवं उनके दीर्घायु जीवन के लिए उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की । इस अवसर पर कौशलेश शर्मा ने बताया कि डॉ. आनन्द शर्मा समाजसेवी, ईमानदार एवं समर्पित व्यक्तित्व के धनी हैं । चिकित्सा के क्षेत्र में आपकी सेवाऐं सराहनीय रही हैं ।उन्होंने आॕर्थोपैडीकलिस्ट डॉ. आनंद शर्मा के सेवा कार्य- व्यवहार की भी प्रशंसा की । डॉ. आनंद शर्मा ने उपस्थित शुभचिंतकों को चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में इसी तरह योगदान देते रहने का भरोसा दिलाया । इस अवसर पर श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी कौशलेश शर्मा, विप्र फाउंडेशन के पूर्व जिलाध्यक्ष नैमीचन्द मुद्गल, गायत्री परिवार के गिरीश वैद्य, आयुर्वेद रसायनशाला के पूर्व प्रभारी एवं विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष डॉ. सुशील पाराशर, समता आंदोलन के जिलाध्यक्ष केदार पाराशर, संयुक्त निदेशक कमल किशोर शर्मा, सेवानिवृत्ति सहायक लेखा अधिकारी ईश्वरी प्रसाद शर्मा, बंगलामुखी माता जी मंदिर के महंत मोहनदास, सेवानिवृत्ति सहायक अभियंता इंजी. देवकीनन्दन शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र प्रसाद शर्मा ‘जति’, श्री ब्राह्मण सेवा समिति तिलक नगर के वरिष्ठ सदस्य पंडित बनवारीलाल शर्मा, अन्नपूर्णा रसोई के संचालक विष्णुदत्त शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी मदनगोपाल शर्मा, सेवानिवृत विकास अधिकारी इंजी. राजेंद्र दंडोतिया, एल आई सी के लालचंद शर्मा, राजस्थान रोडवेज संघ के पूर्व संभागध्यक्ष दिनेश शर्मा जघीना, मानवाधिकार सुरक्षा सेवा संगठन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र भारद्वाज, समाजसेवी अशोक शर्मा सहित विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि मौजूद रहे । हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आनंद शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version