महेंद्र लाल कुमावत सदस्य पूर्व अध्यक्ष राजस्थान लोक सेवा आयोग
जयपुर ।रीट सहित राज्य में होने वाली अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली रोकने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर राज्य के मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने राजस्थान हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश विजय कुमार व्यास की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है। ये समिति राजस्थान सरकार को परीक्षा नकल रोकने के लिए सुझाव देगी। परीक्षाओं के आयोजन सहित तमाम प्रक्रियाओं को किस तरह से अंजाम दिया जाए, जिससे प्रतियोगी परीक्षा समय पर हो सके ।बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके के लिए सरकार को सुधारात्मक सुझाव देगी। सरकार ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष और सेवानिवृत्त आईपीएस महेंद्र लाल कुमावत को सदस्य और कार्मिक विभाग के प्रधान सचिव को कमेटी का सदस्य बनाया है। यह कमेटी 45 दिन में सरकार को रिपोर्ट बना कर देगी।