Home rajasthan पुलिस कांस्टेबल की हत्या के आरोपी प्रदीप को किया गिरफ्तार

पुलिस कांस्टेबल की हत्या के आरोपी प्रदीप को किया गिरफ्तार

0

दौसा। जिले में आज पुलिस की डीएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए मानपुर पुलिस कांस्टेबल संजय हत्याकांड में शामिल अभियुक्त प्रदीप कुमार तथा वारदात में प्रयुक्त वाहन मेजर जीप को दस्तयाब किया गया। गौरतलब है कि 23 जुलाई 2021 को घरेलू विवाद में मानपुर पेट्रोल पंप के पास बजाज नगर जयपुर में कार्यरत व पांचौली निवासी कांस्टेबल संजय पर उसके पारिवारिक सदस्य रविंद्र उर्फ कालू पांचोली तथा बदमाश विजय करोड़ी ने अपने साथियों के साथ मिलकर जान लेवा हमला किया और कांस्टेबल संजय की हत्या कर दी गई थी । जिस पर प्रकरण संख्या 189/ 2021 धारा 302 भारतीय दंड संहिता थाना मानपुर में दर्ज किया गया था। वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल द्वारा स्वयं के निर्देशन में अलग-अलग टीमें बनाकर मुलजीमान की धरपकड़ के लिए अभियान प्रारंभ किया है। जिला स्पेशल टीम द्वारा आम सूचना एकत्रित कर वारदात में शामिल अभियुक्त प्रदीप पुत्र राम अवतार मीणा निवासी हल्दीना थाना मंडावर को जयपुर जयपुर से बापर्दा गिरफ्तार किया गया । उक्त मुलजिम की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त वाहन मेजर जीप जिस पर अभियुक्तों ने पुलिस से बचने के लिए गलत रजिस्टर नंबर लगाया था को दस्तयाब किया गया। दौसा एसपी अनिल बेनीवाल ने आज वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि वारदात में चार अभियुक्त मुख्य रूप से शामिल है रविंद्र, विजय, किरोड़ी, नरेश गुर्जर ,संजय मीणा. वारदात में शामिल अन्य सह अभियुक्त विशाल मीणा, सरदार मीणा, भूपेंद्र, उमेश , लाखन मीणा, आलोक और अशोक अजबगढ़ इन्हें पुलिस टीमें लगातार गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। डीएसटी की टीम के बारे में बताते हुए एसपी ने कहा कि टीम नरेश कुमार शर्मा के सुपरविजन में बहुत अच्छा काम कर रही है इस टीम में अजीत बडेसरा है, लोकेश कुमार है राजेंद्र कुमार, पन्नालाल है धर्मराज भालकेश्वर कालूराम है यह तो बड़ा अच्छा काम कर रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version