Home rajasthan पिछले चुनाव के वादे पूरे नहीं हुए ,कांग्रेस फिर झूठे वादे लेकर...

पिछले चुनाव के वादे पूरे नहीं हुए ,कांग्रेस फिर झूठे वादे लेकर आ गई- राजे

0


चाकसू/जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि पिछले चुनाव में किए वादे पूरे हुए नहीं और कांग्रेस फिर चुनाव में झूठे वादे लेकर आगई।आने वाले चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी और हर हाथ को काम,हर पेट को रोटी और हर सिर को छत नसीब होगी।युवाओं के सपने साकार हो इसके लिए कभी पेपर लीक नहीं होने देंगे।जिस द्रव्यती नदी को इस सरकार ने वापस गंदा नाला बना दिया,उसे फिर से खूबसूरत पर्यटन स्थल बनाएँगे।जयपुर के रिंग रोड का काम पूरा करेंगे।


राजे चाकसू में भाजपा प्रत्याशी रामअवतार बैरवा और बगरु विधानसभा क्षेत्र में कैलाश वर्मा के समर्थन में आयोजित विशाल कार्यकर्ता सम्मेलनों में बोल रही थी। राजे के अलावा सांसद राम चरण बोहरा ने भी संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने वादा किया था कि 10 दिन में किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ़ करेंगे।उल्टा साढ़े 19 हज़ार किसानों की ज़मीन कुर्क करली।सरकार से आहत 350 किसानों ने आत्महत्या करली। जबकि हमने बिना वादा किए 27 लाख 15 हज़ार किसानों का 7 हज़ार,700 Cr का कर्जा माफ़ किया।कांग्रेस ने वादा किया था खेतों के पास एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट लगायेंगे।सरकार बनेगी तो बैरोजगारी भत्ता देंगे।हर जगह जनता क्लिनिक खोलेंगे।पेट्रोल-डीज़ल के दाम कम करेंगे ? हुआ कुछ नहीं।पेट्रोल-डीजल की हरियाणा और पंजाब से तस्करी हो रही है,क्योंकि वहाँ राजस्थान से डीज़ल-पेट्रोल सस्ता है।पेट्रोल-डीज़ल पर सबसे अधिक टैक्स राजस्थान में हैं।


पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस कहती है हमने 100 यूनिट बिजली मुफ़्त करदी।जबकि सच यह है कि फ़्यूल सर चार्ज के नाम पर जनता से साढ़े 56 Cr वसूले।पेट्रोल डीज़ल पर सबसे ज़्यादा टैक्स वसूला और करदी 100 यूनिट बिजली फ्री।यानी आपकी जैब काट कर आपका पैसा आपको लौटा दिया।
हालत यह है,स्कूल है पर टीचर नहीं।अस्पताल है पर डॉक्टर नहीं।पद ख़ाली है पर नौकरी नहीं।बिजली के तार है पर करंट नहीं।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी ने राम मंदिर निर्माण का सपना पूरा किया।हमारी भाजपा सरकार की मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन,भामाशाह,लोकतन्त्र सैनानी पेंशन,गौरव पथ,नया आपके द्वार,अन्नपूर्णा रसोई,अन्नपूर्णा भंडार,टोलफ़्री सड़के,बालिकाओं के लिए स्कूटी,राजश्री जैसी कई योजनाएँ आज भी लोग याद करते हैं।जिन्हें या तो इस सरकार ने बंद कर दिया या उनका नाम बदल दिया।

Previous articleजयपुर के प्राचीन महालक्ष्मी मंदिर में महाआरती
Next articleगुरमीत सिंह कुन्रर का निधन
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version