Home latest पपला गुर्जर को महिला की हत्या के आरोप में उम्रकैद

पपला गुर्जर को महिला की हत्या के आरोप में उम्रकैद

0

हरियाणा। राजस्थान -हरियाणा के कुख्यात अपराधी पपला गुर्जर को हरियाणा के नारनौल जिला कोर्ट ने एक महिला की हत्या के आरोप में दोषी ठहराते हुए उम्र कैद की सजा और ₹10000 का आर्थिक दंड लगाया है।

आपको बता दें कि पपला ने 6 साल पहले विमला नामक महिला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी ।क्योंकि विमला एक अन्य हत्याकांड की प्रत्यक्षदर्शी गवाह थी और उससे पपला को सजा हो सकती थी , इसीलिए पपला गुर्जर ने विमला पर दनादन गोलियां बरसाई, 23 गोलियां महिला को लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । इसके बाद कोर्ट में लगातार केस की सुनवाई चल रही थी ।कोर्ट के जिला सत्र न्यायाधीश सुधीर जीवन ने विमला मर्डर केस में आरोपी को दोषी माना था और दोषी मानते हुए आज उम्र कद की सजा सुनाई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version