Home rajasthan नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

0

कोटपूतली (महेश सैनी )अलवर जिले में आयोजित कार्यक्रमों में जयपुर से बानसूर जाते वक्त कोटपूतली में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का ग्राम खेडक़ी वीरभान स्थित भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर लाल कसाना के नेतृत्व में 51 किलो की माला व साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया। राठौड़ ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं की एकजुटता व जनता के पीएम मोदी व भाजपा पर विश्वास के चलते प्रदेश में प्रचण्ड बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी।

इस दौरान जिला पार्षद भोमाराम गुर्जर, अमीचंद धानका, प्रविन्द्र सिंह, नगर मंडल अध्यक्ष गोपाल मोरीजावाला, सरपंच लीलाराम, झाबरमल टापरी, पूरणमल सैन, बनवारी लाल रावत, फूलचंद सैनी, नगर महामंत्री बालकृष्ण सैनी, उपाध्यक्ष शशी मित्तल, चन्दाराम डोई, सुगनचंद, सतीश सैनी, आनंद अग्रवाल, बजरंग सैनी, हवलदार कमलेश छावडी़, राजू सैनी, विक्रम कसाना, शक्ति सिंह, प्रफुल्ल रमन, नवीन कसाना, सुभाष कसाना, गोविंद सैनी, गुल्लालाल कसाना, रामजीलाल भगतजी, मनोहर कसाना, झांजूराम कसाना, राम चतुर्वेदी,  व्याख्याता नरेश पायला, देव जांगल, संजू कसाना, हवासिंह जांगल, राजाराम जांगल, राकेश गुर्जर, कृष्ण खटाणा, ज्ञानी गुर्जर, मुकुल सैन, गोपाल, राकेश आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रमहेश सैनी मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version