जयपुर । राजस्थान सरकार ने व्यापारियों और लोगों की भावनाओं को देखते हुए प्रदेश में दिवाली पर ग्रीन आतिशबाजी करने की अनुमति दे दी है ।राज्य सरकार के गृह विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार दीपावली ,ग्रुपर्व , क्रिसमस,न्यू ईयर पर आतिशबाजी करने की छूट रहेगी ।एनसीआर में प्रतिबंध लागू रहेगा। सरकार ने आतिशबाजी के लिए सुबह 6 से रात के 8:00 बजे तक का समय निर्धारित किया है । व्यापारी आतिशबाजी की अनुमति मांग रहे थे। पूरे राजस्थान को देखा जाए तो प्रदेश में करोड़ों का कारोबार पटाखों से होता है । ऐसे में बहुत सारे व्यापारी है जो पहले से ही माल खरीद कर रखते हैं । यदि सरकार उनको अनुमति नहीं देती तो उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ता। बहुत सारे पटाखा व्यापारी कोरोना काल में वैसे ही परेशान थे। अब लोग अपना पर्व भी मना सकेंगे और व्यापारी पटाखे बेच सकेंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जताया आभार
दिवाली पर पटाखा बेचने और छोड़ने की अनुमति मिलने पर व्यापारियों ने खास तौर पर पटाखा व्यापारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद दिया और आभार जताया। व्यापारियों ने कहा की सरकार के आदेश से राज्य में 20 लोगों को रोजगार मिलेगा ।पटाखा व्यापारी बर्बाद होने से बच सकेंगे। आपको बता दें कि दिवाली पर करोड़ों के पटाखे बेचे जाते हैं।