दांतारामगढ़। इलाके में किसानों के करोड़ों रुपए डकार कर भागे अनाज व्यापारी शंभू दयाल और विमल अग्रवाल को आखिरकार पुलिस ने जयपुर एक होटल से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दांतारामगढ़ के थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि 27 अगस्त 2021 को दांतारामगढ़ में दोनों व्यापारी सैकड़ों किसानों के 70 – 80 करोड़ रुपए समेट कर घर छोड़कर फरार हो गए थे। पीड़ित किसानों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था और उसके बाद से पुलिस लगातार आरोपी बाप-बेटे की तलाश में जुटी थी । लेकिन आरोपी का सुराग नहीं लग पाया । सबसे खास बात है कि शातिर बदमाश ने दांतारामगढ़ के अपने मकान को भी बेच दिया था।
किसानों से धोखाधड़ी कर नेपाल भाग गए दोनों आरोपी
पुलिस ने बताया कि दोनों बाप बेटे ने स्थानीय किसानों से धोखाधड़ी कर 70- 80 करोड़ रुपए कमाकर फरार हो गए और अपना कारोबार नेपाल में शुरू कर लिया। पीड़ित किसानों ने धरना प्रदर्शन भी किए लेकिन व्यापारियों को पुलिस पकड़ नहीं पा रही थी। पुलिस लगातार नजर रखे हुए थी पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी व्यापारी जयपुर में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आया है । इस पर पुलिस ने होटल में दबिश दी तो दोनों व्यापारियों को वहां पर गिरफ्तार कर दातारामगढ़ ले जाया गया है जहां दोनों व्यापारियों से पूछताछ होगी।