Home accident तेज रफ्तार बाइक फिसली एक की मौत, दो गंभीर

तेज रफ्तार बाइक फिसली एक की मौत, दो गंभीर

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

शाहाबाद बारां । (आदर्श भार्गव) कस्बाथाना थाना क्षेत्र के छैला वाली झिरिया पर शनिवार रात को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार सनवाड़ा निवासी दो व्यक्ति एक बाइक पर सवार होकर देवरी तरफ से आ रहे थे और अपने गांव सनवाड़ा जा रहे थे इस दौरान उनकी बाइक छैला वाली झिरिया पर अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए। बाइक तेज गति में थी जिस कारण मंदिर पर दर्शन करने गए मंदिर के बाहर बैठे कस्बाथाना निवासी नीलमणि शर्मा से बाइक टकरा गई।जिससे शर्मा भी हादसे का शिकार हो गए। हैड कॉन्स्टेबल अखेराज सिंह ने बताया कि छैला वाली झीरीया पर कल्लू सहरिया पिता राधे व जयसिंह सहरिया पिता प्रसादी निवासी सनवाड़ा की बाइक अनियंत्रित होकर स्लिप हो गई। जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए साथ ही कस्बाथाना निवासी नीलमणि शर्मा भी इनकी चपेट में आने से घायल हो गया। मौके पर पुलिस पहुँची दोनों सहरिया घायलों को शाहबाद रेफर किया गया जंहा कल्लू सहरिया निवासी सनवाड़ा की इलाज के दौरान मौत हो गई। साथ ही जयसिंह का केलवाड़ा अस्पताल में उपचार जारी है। साथ ही नीलमणि शर्मा को उसके परिजन शिवपुरी अस्पताल ले गए है जंहा उनका उपचार जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version