Home rajasthan तिरंगा लेकर मक्का मदीना के मुक़द्दस उमराह सफर पर रवाना

तिरंगा लेकर मक्का मदीना के मुक़द्दस उमराह सफर पर रवाना

0

लोग टुडे न्यूज नेटवर्क

मांडलगढ़। केसरीमल मेवाड़ा- मक्का मदीना के मुक़द्दस सफर की उमराह की पवित्र यात्रा पर रवाना हुए काछोला के अब्दुल सलाम रँगरेज की अहलिया अकीला बानू,उस्मान गनी रँगरेज की अहलिया जमीला बानू के विदाई के दौरान राष्ट्रभक्ति और देश प्रेम को लेकर तिरंगा भेंट कर रवाना किया और बाई पास पर आयोजित विदाई समारोह में हज यात्रियों को लोगों ने तिरंगा पट्टी से स्वागत किया और तिरंगा झंडा देकर रवाना किया। वही जलसा में मौलाना मोहम्मद शाह आलम व हाफिज गुलाम मुस्तफा ने चल सहरे मदीना चल,पांव नही तो सर के बल,,,मदीना जाने वालों जाओ,,,बिगड़ी हुई बनती है मोहम्मद के शहर में,,बेखुद किये देते है,अंदाज ही जा बाना,,,मदीने वाले को मेरा सलाम कहना,,,,,सहित आदि नात को जामा मस्जिद से मदरसा ईदगाह तक नाते रसूल पढ़ते हुए पहुंचे।

तिरंगा लेकर हुए रवाना


वही जायरीनों ने सात समंदर पार भी तिरंगा की आन बान और शान दिल मे लिए अपने साथ लेकर रवाना हुए।,जिससे सऊदी अरब के मक्का,मदीना,अराफात,मीना और मुजदलफ़ा,सफा मरवा पहाड़,आबे झम झम,सहित आदि तीर्थ स्थान पर जाते है और अराफात के मैदान में दुनिया भर के लाखो मुस्लिम जन उमराह के लिए इकट्ठा होते है।
जिससे तिरंगा के साथ अपनी भारतीय की पहचान देश प्रेम और राष्ट्रीयता को लेकर तिरंगा लेकर रवाना हुए।

सगे संबंधियों ने दी विदाई

उमराह सफर पर जाने वालों को सगे सम्बन्धियो, परिजनों,दोस्तों ने नम आंखों से विदा किया।और मौलाना मोहम्मद शाह आलम,हाफिज गुलाम मुस्तफा ने दुआ कराई। उन्होंने कहा कि उमराह यात्रियों सात समंदर पार सऊदी अरब के मक्का मदीना पहुंच कर ¨हिदुस्तान में अमन चैन तरक्की और खुशहाली बनाये रखने के साथ दुनिया में विकसित और शक्तिशाली देश बनने की दुआ करें।इस मौके पर कमालुद्दीन रँगरेज,हाजी अब्दुल रहमान रँगरेज,हाजी रमजान अली बिसायती,मोहम्मद यूनुस रँगरेज,मोहम्मद इक़बाल,मोहम्मद शाबिर रँगरेज,मुबारिक हुसैन मंसुरी,पीर मोहम्मद मंसुरी,डॉ एन के सोनी,राजेन्द्र रेगर,देवकिशन आचार्य,बसंती लाल सहित आदि मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version