लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
सवाई माधोपुर ( राकेश अग्रवाल) सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर युवाओँ से ठगी करने के आरोपी जगबहादूर सिंह को
मानटाउन थाना पुलिस ने जयपुर के जयसिंहपुरा खोर से गिरफ्तार किया है। आरोपी को जयसिंहपुरा खोर किराए के मकान से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया की आरोपी के खिलाफ सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का आरोप है। एस पी ममता शर्मा ने बताया की एक पीड़ित ने बताया की उससे आरोपी ने नौकरी के नाम पर 14 लाख रुपए लिए थे। पीड़ित ने चार महीने पहले मुकदमा दर्ज कराया था, तब से आरोपी फरारी काट रहा था। पुलिस ने बताया की आरोपी के खिलाफ इस तरह के कई मुकदमें दर्ज है। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर ओर पुछताछ करेगी जिसमें खुलासा होगा की आरोपी ने कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है।