तखतगढ़ में शहरी रोजगार योजना बनी मजदूरों के लिए वरदान

0
- Advertisement -

तखतगढ़ । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा शुरू की गई शहरी रोजगार योजना लोगों के लिए कारगर साबित हो रही है । इससे शहरों में भी लोगों को रोजगार मिल रहा है।शहरी रोजगार योजना अब नगर वासियों के लिए वरदान साबित होती हुई दिखाई दे रही हैं। क्योंकि पहले यह योजना सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र में चलती थी लेकिन अब यह योजना शहर में चलने से शहरवासियों को भी अब रोजगार मिल रहा है। तखतगढ़ में इस योजना का शहरवासियों को ज्यादा लाभ मिलने लगा है। शहरी रोजगार गारंटी योजना के मजदूर सरस्वती देवी ने बताया मुख्यमंत्री का खूब-खूब आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा इस योजना से हमारे शहर में घर के महिलाओं को रोजगार मिल रहा है यह लाभदायक है। वही मेट लक्ष्मी कुमारी मीणा ने बताया गांव के मुख्य तालाब की सुंदरीकरण के लिए तालाब में सफाई करवाई जा रही है।

वही नगरपालिका अधिशासी अधिकारी मदनलाल तेजी ने बताया राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना का अब शहर वासियों को भी लाभ मिल रहा है।इस योजना में कई काम करवाए जा रहे हैं ।जिसमें मुख्य रुप से नगर में सुंदरीकरण काम करवाया जा रहा है। इस योजना को लेकर कांग्रेस के कई नेता समय-समय पर निरीक्षण कर कामों की जानकारी ले रहे हैं एवं मजदूरों को समय पर भुगतान मिल रहा है या नहीं मिल रहा है उसके बारे में भी जानकारी ले रहे हैं। लोग रोजगार मिलने से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जता रहे हैं और धन्यवाद भी दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस योजना से शहर में गरीब बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here