लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
शाहाबाद बारां। (आदर्श भार्गव) कस्बाथाना में जलझूलनी एकादशी पर प्रसिध्द देवविमान की डोल शोभायात्रा सभी ग्रामवासियों के सहयोग से निकाली गई। शोभायात्रा में देव विमान सामिल हुऐ सभी विमानों को श्री राम- रंग मंच पर एकत्रित किया गया यहाँ से पूजा अर्चना के साथ डोल शोभायात्रा प्रारंभ की गई । शोभायात्रा में भांगड़े, डी.जे, बैंड व कीर्तन मंडलियों सहित बड़ी संख्या में श्रध्दालु शोभायात्रा में शामिल हुए । देव विमान बड़े धूम-धाम से सदर बाजार से निकलते हुए पल्को नदी के तट पर पहुँचे ।पल्को नदी के तट पर पहुँच कर यहाँ जलवा पूजन किया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा।