जयपुर। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को आज जयपुर के सिविल लाइंस इलाके में मुख्यमंत्री आवास के बाहर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हालांकि डॉक्टर किरोडी लाल मीणा का आरोप है कि वे जनहित के मुद्दों को लेकर राज्य सरकार के खेल मंत्री अशोक चांदना और ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी से मिलने जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें सिविल लाइंस फाटक पर बैरिकेड लगाकर रोक दिया ,जबकि वह अकेले ही जा रहे थे। उनके साथ किसी तरह का कोई प्रतिनिधिमंडल नहीं था। उनका आरोप है कि सरकार की शह पर जानबूझकर उन्हें रोका गया और उन्हें हिरासत में लेकर विद्याधर नगर थाने लाया गया ।लेकिन सरकार इस तरह की तानाशाही नहीं कर सकती है ।किसी भी जनप्रतिनिधि की आवाज को इस तरह से दबाया नहीं जा सकता है । मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर हम डरने वाले नहीं है। जनता के मुद्दों को और तेज गति से उठाएंगे मीणा कुछ देर के लिए सिविल लाइंस में ही सड़क पर धरने पर बैठे गए।