डॅा. किरोड़ी लाल मीणा ने किया आदिवासी दिवस के पोस्टर का विमोचन

0
- Advertisement -

दौसा। मीणा हाईकोर्ट में होने वाले विश्व आदिवासी दिवस के पोस्टर का आज राज्यसभा सदस्य डॅा. किरोड़ी लाल मीणा ने किया। इस अवसर समाज के अन्य लोग भी मौजूद रहे। इससे पूर्व मीणा ने 9 अगस्त को होने वाले विश्व आदिवासी दिवस समारोह स्थल की जानकारी ली। कहां पर मंच बनना है और लोगों के बैठने की व्यवस्था कैसे होगी से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम तक की रुपरेखा का बारिकी से जायजा लिया। इस मौके पर मीणा ने बताया कि ये हमारे लिए गौरव का क्षण है। जिसे आदिवासी समाज बड़े हर्षोल्लास से मनाएगा। राजस्थान में दौसा जिले के नांगल प्यारीवास में होने वाले आदिवासी दिवस को लेकर सबको आमंत्रित किया गया है। देशभर के मीणा समाज के लोग इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि ये किसी राजनीतिक पार्टी का कार्यक्रम नहीं होकर आदिवासी समाज का कार्यक्रम है। जिसमें पूरे देश के मीणा समाज के लोग भाग लेंगे। इसमें सभी को आमंत्रित किया जा रहा है। सभी लोग समाज की जाजम पर बराबर है। आपको बता दे कि इस मौके पर मीणा संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। मीणा ढ़ांचा, मीणा दंगल के नामचीन कलाकार यहां हाजिरी देंगे। महिला- पुरुष और खास तौर युवा वर्ग इस कार्यक्रम में बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगे। डॅा. किरोड़ी लाल मीणा इस कार्यक्रम के आयोजक भी है और मुख्य अतिथि भी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here