अजमेर। जिले की मार्बल नगरी किशनगढ़ हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर काली डूंगरी क्षेत्र में एक बाइक सवार युवक युवती को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जिसके चलते युवती की दर्दनाक मौत हो गई वही युवक की घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि खेडली फाटक कोटा निवासी 20 वर्षीय युवती गार्गी तिवारी अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ किशनगढ़ घूमने आई थी, तभी यह दुखद हादसा हो गया । दुर्घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। जिसे स्थानीय पुलिस ने बड़ी मुश्किल से हटाया और युवती के शव को मोर्चरी पहुंचा कर उसके परिजनों को सूचना दी।
जेएनयू कॉलेज के स्टूडेंट्स थे
जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर ट्रेलर की चपेट में आई युवती जयपुर में जेएनयू कॉलेज में पढ़ कर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पढ़ाई कर रही थी, साथी युवक 25 वर्षीय दिव्यांशु भी दिल्ली निवासी है और कॉलेज में पढ़ता है । चार दोस्त जयपुर से 2 अलग-अलग बाइक पर घूमने आए थे। गार्गी तिवारी और हिमांशु एक ही बाइक पर सवार थे। एक युवती और युवक दूसरी बाइक पर। पर अचानक ये हादसा हो गया। थाना प्रभारी गांधीनगर के शंभू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि काली डूंगरी गांव से रूपनगढ़ की ओर जाते समय बाइक ट्रेलर चपेट में आ गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।