- Advertisement -
जयपुर। जूजुत्सु खेल को खेल मंत्रालय द्वारा NSF की मान्यता मिलने पर जयपुर में जिला संघों के साथ मीटिंग कर खुशी मनाई गई। इसके लिए यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री को धन्यवाद दिया और जुजुत्सु गेम के राजस्थान में विकास को लेकर आगे की रणनीति बनाई। जुजुत्सु एसोसिएशन राजस्थान के अध्यक्ष छोटुराम दहिया , कोषाध्यक्ष राहुल झुन्झुनूं व जिला संघ उपस्थित रहे। जूजूत्सु के जिला संघो की मीटिंग में खेल से जुड़े लोगों ने भाग लिया और एक दूसरे को बधाई दी।खेल के राजस्थान में विकास एवं युवाओ को प्रोत्साहित करने की बनाई गई रणनीति। राजस्थान के अध्यक्ष छोटूराम दहिया ने कहा खेल मंत्रालय के नियमो के अंतर्गत जल्द नेशनल गेम्स का होंगा आयोजन। राजस्थान के युवाओं को जूजुत्सु खेल में आगे बढ़ने के मिलेंगे अवसर।
- Advertisement -