Home rajasthan जन आशीर्वाद यात्रा में भूपेंद्र यादव के साथ डाॅ. पूनियां, ...

जन आशीर्वाद यात्रा में भूपेंद्र यादव के साथ डाॅ. पूनियां, कटारिया, चन्द्रशेखर, राठौड भी रहेंगे

0

जयपुर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंत्रिमंडल के सभी नये मंत्री देश के विभिन्न राज्यों में जन आशीर्वाद यात्रा के जरिये जनता से आशीर्वाद लेंगे व जनता से संवाद कर केन्द्र की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे। नरेन्द्र मोदी मंत्रिमंडल के पुनर्गठन में शामिल भाजपा के 39 मंत्री देशभर में जनता के बीच आशीर्वाद लेने के लिए यात्रा निकालेंगे। जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए मोदी सरकार के सभी नये मंत्री देशभर में करीब 20 हजार किलोमीटर की यात्रा करके जनता का आशीर्वाद लेने के साथ ही मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और प्रचार-प्रसार भी करेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व केन्द्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव 19 से 21 अगस्त तक तीन दिवसीय जन आशीर्वाद यात्रा पर अलवर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर व अजमेर प्रवास पर रहेंगे, प्रदेश भाजपा के पदाधिकारी व जिला इकाइयां जन आशीर्वाद यात्रा व प्रवास कार्यक्रम की व्यवस्था देखेंगे।
प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत 19 अगस्त को अलवर जिले के भिवाडी से होगी, यात्रा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, प्रदेश के तीनों केन्द्रीय मंत्री, राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
शर्मा ने बताया कि यह यात्रा लगभग 417 किलोमीटर की होगी, जिसमें 40 से अधिक स्थानो पर जनसंवाद के कार्यक्रम होंगे।
उन्होने बताया कि यात्रा 19 अगस्त को सुबह 8ः30 बजे भिवाडी से शुरू होगी। जिसमें भिवाडी, तिजारा, किशनगढबास, बानसूर, कोटपुतली, शाहपुरा में स्वागत सभा होंगी। 20 अगस्त को दूदू, किशनगढ, पुष्कर, अजमेर में स्वागत सभा रहेंगी।

                          

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version