कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी चौथ का बरवाड़ा होटल सिक्स सेंस में

0
- Advertisement -

चौथ का बरवाड़ा बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी की तैयारियां चौथ का बरवाड़ा से होटल सिक्सेंस में शुरू हो चुकी है । शादी का मुख्य कार्यक्रम 7 से 9 दिसंबर के बीच होगा । वहीं शादी के इवेंट के लिए लोकेशन देखने के लिए मुंबई से 10 लोगों की टीम यहां पहुंच चुकी है। टीम ने विवाह के लिए सभी सीन के स्थान फाइनल कर लिये है। कहां से दुल्हा विक्की कौशल घोड़ी पर बैठेगा। कहां पर तोरण मारेगा और कहां पर सात फेरे होंगें। कहां पर बारातियों की खातिरदारी होगी। कहां पर खाना- पीना, डांस होगा कहां पर राजा – महाराजाओँ जैसी शादी का लुक देना है। तमाम बातों की तैयारियों का मैनेजिंग टीम ने जायजा लिया।

सिक्स सेंस होटल में तैयारियां अंतिम दौर में

पहली बार होटल में पहला बड़ा इवेंट होगा अब तक बॉलीवुड सितारों की पहली पसंद जोधपुर और उदयपुर एवं जयपुर की पांच सितारा होटलें या महल ही रहे है। लेकिन पहली दफा सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस को शादी के लिए चुना गया है। यहां से प्रसिद्ध रणथंभौर टाइगर नेशनल पार्क मात्र आधे घंटे की दूरी पर है। होटल का इंटीरियर काफी रोचक है। इसका उद्घाटन फिल्म अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने किया था। अभी प्रबंधक ने अभी भी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के विवाह से इनकार किया है । लेकिन उनका कहना है कि कोई बड़ा इवेंट हो रहा है इसका खुलासा आने वाले समय में होगा। मीडिया के जमावड़े से बचने के लिए होटल प्रबंधन ये बात छिपा रहा है लेकिन बताया जा रहा है कि होटल में कैटरिना कैफ और विक्की कौशल के विवाह की तैयारियां जोरों पर चल रही है। मेहमानों की सूची बन चुकी है। खाने का मैन्यू तय हो चुका है। बस अधिकारिक रुप से ऐलान नहीं हो रहा है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here