भैसे चराने गया था वृद्ध
मांडलगढ़। केसरी मत मेवाड़ा वरिष्ठ संवाददाता उपखण्ड क्षेत्र के गोवटा बांध में गुरुवार शाम एक व्यक्ति के डूबने की सूचना मिली। पुलिस व प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा व एसडीआरएफ टीम को भी तलाशी के लिए बुलाया गया। देर रात्रि होने के चलते व तलाशी अभियान रोक दिया गया। शुक्रवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने फिर मोर्चा संभाला व करीब सात बजे शव को ढूंढ निकाला व प्रशासन ने राहत की सांस ली। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया। मृतक व्यक्ति की पहचान दुधा पुत्र माधो गुजर उम्र 70 वर्ष निवासी खंगार जी का खेड़ा के रूप में की गई । एसडीआरएफ टीम में एसडीआरएफ कमांडेट राजेंद्र सिंह सिसोदिया के सुपरविजन में एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम प्रभारी रवि कुमार के नेतृत्व में पुलिस थाना मांडलगढ़ व स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मोजुद रहे।