जयपुर ।। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों की घोषणा की है। उनके अनुसार अब अलवर शहर का जिम्मा डॉक्टर बुलाकी दास कल्ला के पास, जयपुर में शांति धारीवाल को प्रभारी मंत्री रहेंगे। इन दोनों के साथ- साथ अन्य मंत्रियों को भी अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है जो इस प्रकार है- हेमाराम चौधरी जैसलमेर , परसादी लाल मीणा कोटा, महेंद्रजीत सिंह मालवीय अजमेर, महेश जोशी भीलवाड़ा, रामलाल जाट उदयपुर, प्रमोद जैन भाया झालावाड़, विश्वेंद्र सिंह दोसा, रमेश चंद मीणा भरतपुर, उदयलाल आंजना राजसमंद, प्रताप सिंह खाचरियावास चित्तौड़गढ़ ,साले मोहम्मद टोंक, ममता भूपेश झुंझुनू , भजन लाल जाटव सवाई माधोपुर, गोविंद राम मेघवाल गंगानगर ,टीकाराम जूली पाली ,शकुंतला रावत सीकर, बृजेंद्र ओला चूरू, मुरारी लाल मीणा प्रतापगढ़ ,राजेंद्र गुढ़ा बारां, जाहिदा खान बूंदी ,अर्जुन बामनिया जालौर ,अशोक चांदना करौली ,भंवर सिंह भाटी डूंगरपुर- बांसवाड़ा , राजेंद्र सिंह यादव नागौर, सुभाष गर्ग जोधपुर, महेंद्र चौधरी सिरोही, सुख राम विश्नोई बाड़मेर के जिला प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।