जयपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में जयपुर में हुई उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गृह मंत्री अमित शाह के सामने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को लेकर ध्यान आकर्षित किया । गहलोत ने कहा की ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का आश्वासन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिया था। इसलिये आपसे आग्रह है कि इआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित कराओ। पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना 37. 247 करोड़ रुपए की महत्वपूर्ण परियोजना है। इस परियोजना के लागू होने से पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि जयपुर और अजमेर में आयोजित रैलियों के दौरान पीएम मोदी ने ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना कोशिश करने पर सकारात्मक रुख रखने का वादा किया था। राज्य सरकार की ओर से इस मुद्दे को केंद्र सरकार के सामने निरंतर उठाया जा रहा है । लिहाजा केंद्र सरकार इस परियोजना को जल्दी से जल्दी राष्ट्रीय परियोजना घोषित कर का काम शुरू करें।
गहलोत ने अमित शाह के सामने उठाया इआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का मुद्दा
- Advertisement -
- Advertisement -